#readerfirst Invoice cut for 65 vehicles without number
बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस ने शहर में चलनेवाले बिना नंबर की गाड़ियों पर अपना शिकंजा कसते हुए कुल 65 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटा ।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बिलासपुर ट्रैफिक डी एस पी संजय साहू ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों और स्थानों से ऐसे वाहनों की धर पकड़ की जो या तो बिना नंबर के थे या जिनपर रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट रूप से अंकित नहीं था । ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे कुल 65 वाहनों पर पुलिस की उपस्थिति में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करवाया गया और चालान काटा गया । इस बाबत डी एस पी संजय साहू ने बताया कि नंबर विहीन वाहन दुर्घटना कर फरार हो जाते हैं तो उनका पता लगाना और उनपर कानूनी कार्रवाई करना बहुत कठिन होता है । साथ ही , संभावित अपराध पर नियंत्रण रखने के दृष्टिकोण से भी वहां पर नंबर अंकित होना जरूरी है । वाहन के आगे और पीछे दोनों जगहों पर वहां का नंबर होना आवश्यक है । आगे श्री साहू ने बताया कि आज चलाया गया यह विशेष अभियान जारी रहेगा और समय समय पर विभाग द्वारा संचालित किया जाता रहेगा ।