आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट एवं 7 छत्तीसगढ द्यूत अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी से 01 नग एण्ड्राईड मोबाईल फोन किमती 10000 एवं नगदी रकम 5000 रूपये को किया गया जप्त
आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
सौरभ बरवाड़@थाना भाटापारा शहर- निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के अपराध क्रमांक 132/2023 धारा सदर 4 क जुआ एक्ट एवं 7 छत्तीसगढ द्यूत अधिनियम 2022 के फरार आरोपी को गिर0 करने में सफलता मिली। दिनांक 06-05-2023 को बजरंग वार्ड का नरेन्द्र सिंह अपने घर के सामने आई पी एल क्रिकेट मैच मे रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर क्रिकेट सट्टा मोबाईल फोन पर रूपये पैसे का दांव लगवाकर सटटा खेल रहा हैं कि सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के बजरंग वार्ड आरोपी के पास घेराबंदी कर रेड कर आरोपी नरेन्द्र सिंह पिता उत्तम सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा को मोबाईल से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलते पकडे जिसके कब्जे से क्रिकेट सटटा का 01 नग एण्ड्राईड मोबाईल फोन किमती 10,000 रू एवं नगदी रकम 5000 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 4 क जुआ एक्ट एवं 7 छत्तीसगढ द्यूत अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने पर जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया अरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में सउनि सुरेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक संजय सोनी, भूखन वर्मा, वीरसिंह प्रभाकर आरक्षक उमेश वर्मा, अशोक ध्रुव का विशेष योगदान रहा ।थाना भाटापारा शहर में क्रिकेट सटोरियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।
आरोपी का नाम
01. नरेन्द्र सिंह पिता उत्तम सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर