(It is a matter of great pride to be honored by the Governor – Dilip Shadangi,)
महामहिम राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी के हाथों सम्मानित होने पर लोकगायक दीपक आचार्य को कलाकारों ने दी बधाई
रायगढ़/ रायपुर राजभवन दरबार हाल में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी
के हाथों दीपक आचार्य को लोकगायन के क्षेत्र में स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल और प्रसस्ति पत्र से सम्मानित होने पर छतीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक दिलीप षड़ंगी समेत रायगढ़ के कलाकारों ने बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
विगत दिनों रायपुर राजभवन में भारत सरकार के “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत ओडिशा सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के राज्य दिवस समारोह के शुभ अवसर पर तीनों राज्यो के प्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों तथा हजारों गणमान्यजन,कलाकारो के साथ भारत के राज्यो के संस्कृति पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया,उक्त कार्यक्रम में तीनों राज्यो से आये विशिष्ट ब्यक्तित्व को अलग अलग क्षेत्रो में विशिष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया,जिसमे ओडीसा प्रान्त के रायगढ़ छतीसगढ़ निवासी दीपक आचार्य पिता शशिधर आचार्य माता गौरी आचार्य को राजभवन दरबार हाल में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी के हाथों दीपक आचार्य को लोकगायन के क्षेत्र में स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल और प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया। प्रसिद्ध लोक एवं भजन गायक दिलीप षड़ंगी समेत पूरे राज्य के गीत संगीत फ़िल्म एवं अन्य विधा से जुड़े कलाकारों में हास्य फ़िल्म अभिनेता तरुण बघेल,फ़िल्म अभिनेता सुनील शर्मा,लालचंद यादव,शेख ताजीम,सन्नी मिश्रा,सुमित मिश्रा,विजय शर्मा,संतोष शर्मा,शशांक षड़ंगी,कोषाध्यक्ष राम नंदन यादव,आशीष इजारदार,अजय पटनायक,गुलशन खम्हारी,घनश्याम साहू,शिवराज साहू,किशोर साहू,दिनेश चौधरी,लोकेश गुप्ता,हँसनाथ शर्मा,गगन कातोरे,आशीष गुप्ता,लक्ष्मीकांत तिवारी,लक्ष्मीकांत यादव,रमेश साहू,तोष कुमार साहू,तनय जैन,शरद दास,
मनोज तिवारी,संजीव मानिकपुरी,राजकुमार तिवारी,सोनू महन्त,रौशन अली,शिवकुमार सारथी,गीतिका वैष्णव,अन्नू तिवारी,नीलम थवाईत,सोनम सिंह,आरती यादव,कलाकार ब्रजेश नन्दे,विकास रंजन सिन्हा,कमलेश गोठेवाल,मनीष शर्मा,राजेन्द्र साहू,सुरेंद निषाद,सुरेंद यादव,अनिल पटेल,शौर्य आचार्य,अभिषेक साहू,राज शर्मा एवं कलाकारों ने दीपक आचार्य को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
लोक एवं भजन गायक दिलीप षड़ंगी ने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है अपने शहर का ब्यक्ति मेरे छोटे भाई दीपक आचार्य जो लोकगायन क्षेत्र में लगातार काम कर रहे है और कई मंचो में सम्मानित हो चुके है वर्तमान में दीपक को राज्यपाल जी ने लोकगायन के क्षेत्र में सम्मानित किया है ये पूरे छत्तीसगढ़ के लिये गौरव की बात है।