#readerfirst Jaya Bachchan’s temperature is high again! Paparazzi came forward to click the photo, gave instructions on seeing
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन पैपराजी को कुछ खास पसंद नहीं करतीं और इस बात से अब सभी वाकिफ हैं. अभिनेत्री को अक्सर तस्वीरें खींचे जाने पर पैपराजी पर भड़कते देखा गया है. सोशल मीडिया पर भी जया बच्चन के ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें वह शटरबग्स की क्लास लगाती नजर आई हैं और अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शुक्रवार को, जया बच्चन, पामेला चोपड़ा के निधन के बाद संवेदना व्यक्त करने के लिए मुंबई में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के घर पहुंची थीं. जया के पहुंचते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और हमेशा की जया उन पर भड़क उठीं.
आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचीं जया बच्चन को जैसे ही पैप्स ने अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की, दिग्गज अभिनेत्री ने उन्हें दूरी बनाए रखने के लिए कहा. इस दौरान वह काफी नाराज भी दिखीं. जया पैप्स से कहती हैं, “मुझे दूरी चाहिए,” जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने पैप्स को उनसे दूर रहने का निर्देश दिया. इस दौरान जया बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी थीं.
जया बच्चन का पारा फिर हुआ हाई! फोटो क्लिक करने आगे आए पैपराजी, देखते ही दे दी हिदायत

Leave a comment
Leave a comment