रिपोर्ट संतोष जायसवाल
पोडी बचरा/बैकुंठपुर वनमंडलाधिकारी के दिशा-निर्देश एवं वनपरिक्षेत्राधिकारी अर्जुनसिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है अवैध अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस भेजा जा रहा है। नोटिस मिलने के 2 दिन के अंदर जमीन खाली नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। इससे नोटिस पाने वालों में खलबली मची हुई है
उपवनपरिक्षेत्र पोडी जिल्दा के वन भूमि के जमीनों पर निर्माणाधीन अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर खाली कराने की कोशिशें तेज हो गई हैं। नोटिस मिलने से उपवनपरिक्षेत्र में सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण करने वालों में खलबली मची हुई है। जिल्दा गांव में अतिक्रमण करने के आरोप में 60 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में जमीन खाली करने के लिए 2 दिन का समय दिया गया है। चेतावनी दी गयी कि जमीन से कब्जा निर्धारित समय में नहीं हटाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएंगी वन परिक्षेत्र खड़गवां अंतर्गत आने वाले वनभूमि पर शायद ही कोई ऐसा गांव बचा जहां वन भूमि की सैकड़ों एकड़ जमीन में कब्जा किया गया नहीं हो वनपरिक्षेत्राधिकारी ने बताया किं अवैध कब्जा करने वालों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस में 2 दिन में कब्जा नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है