Joint action of cyber cell and police station, two accused smuggling liquor in Alto car arrested, where is excise department?
288 पाव देशी शराब के साथ कार की जप्ती, आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही
रायगढ़ । अवैध शराब व नशीले पदार्थों पर चलाए गए अभियान के क्रम में मंगलवार की सुबह साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर माझा पारा मेडिकल कॉलेज रोड के पास नाकेबंदी कर शराब परिवहन कर रही अल्टो कार को पकड़ा गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर सायबर सेल प्रभारी एसडीओपी दीपक मिश्रा द्वारा साइबर सेल के स्टाफ को होली के मद्देनजर अवैध शराब संग्रहण करने वालों और शराब परिवहन पर मुखबिर लगाकर निगाह रखने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचा पर सायबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब रेड कार्यवाही कर रहे दो आरोपी (1) रविंद्र लहरे पिता तिहारू लहरे उम्र 20 वर्ष (2) राहुल महीष पिता श्याम लाल महीष उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी काशीराम चौक थाना जुटमील चक्रधरनगर को पकड़ा गया है । आरोपियों ने कब्जे से कुल 18 पेटी (288 पाव) देशी प्लेन एवं मसाला मदिरा और अल्टो कार CG 25 E 1333 जब्त कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
कहां है आबकारी विभाग
जिले में अवैध शराब पर पुलिस की कार्यवाही जारी है। सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ कई दर्जन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही है। वहीं चर्चा है कि अवैध शराब पर रोकथाम के लिए जिम्मेदार विभाग कार्यवाही से क्यों पीछे है। चर्चा यह भी है कि कहीं मिली भगत से यह पूरा अवैध धंधा फल फूल तो नहीं रहा है? बहरहाल जो भी हो पुलिस की लगातार कार्यवाही से इस चर्चा पर गौर तो किया ही जा सकता है।