रिपोर्ट संतोष जायसवाल
बैकुंठपुर–कोरिया/ प्रेस क्लब कोरिया एवम श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरिया द्वारा दिनांक 5 मई को शाम 6 बजे स्थानीय रेस्ट हाउस बैकुंठपुर में नवभारत अखबार के ब्यूरो चीफ के वरिष्ठ पत्रकार भाई उत्तम कश्यप को पितृशोक होने पर दिवंगत स्वर्गीय कृष्णा कश्यप की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त श्रद्धांजलि सभा में जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी गणों के द्वारा स्वर्गीय कृष्णा कश्यप के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने माल्यार्पण करते हुए कृष्णा कश्यप के शहर में दिए गए अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए कहा कि– वे एक मृदुभाषी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे जिनके पुलिस प्रशासनिक यातायात में दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा वहीं संपादक दुष्यंत कुमार ने कहा कि वे एक सच्चे सिपाही थे जिनका जीवन सादगी पूर्ण एवं अनुकरणीय रहा है प्रेस क्लब के महासचिव एस.के रूप ने कहा कि स्व कृष्णा कश्यप मृदुभाषी मिलनसार प्रवृत्ति व्यक्तित्व के धनी, मृदुभाषी मिलनसार थे उनका जीवन अनुकरणीय रहा उन्होंने हमेशा घर परिवार समाज को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के धनी थे और जनहित में यातायात पुलिस रहकर जिले और शहर के विकास में अपना अतुलनीय योगदान दिए है।वरिष्ठ पत्रकार फारुख ढेबर ने कहा कि श्री कश्यप मेरे अनन्य मित्र रहे। वह हमेशा याद रखे जाएंगे ।पेज 11 के संपादक अनूप बड़ेरिया ने कहा कि स्व कृष्णा कश्यप सादगी की मूरत रहे जिन्होंने बैकुंठपुर में यातायात का सुधार किया।वहीं दबंग दुनिया अखबार के अजीत पाटकर ने कहा कि स्व.कृष्णा कश्यप जैसे नेक दिल इंसान हमेशा याद रखे जाएंगे।अमृत संदेश न्यूज चैनल इण्डिया के पत्रकार कमरून निशा ने कृष्णा कश्यप के कार्यों को याद करते हुए कहा कि मैंने किशोर अवस्था से उन्हें देखा वो एक महान व्यक्तित्व के धनी थे श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा, संपादक सम्यक क्रांति दुष्यंत कुमार,विनोद शर्मा, महासचिव एस.के.”रुप”,वरिष्ठ पत्रकार फारुख ढेबर, यशवंत राजवाड़े, दिनेश दुवेदी, कमालुद्दीन अंसारी,अनूप बड़ेरिया, मनोज सिंह, कमरुन निशा,प्रदीप पाटकर एवं विजय सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार साथी मौजूद रहे।