(Jutmil Police’s Arms Act action on a young man roaming around with a sharp weapon in Mitthumuda….)
रायगढ । आज दोपहर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को मिट्ठूमुड़ा मोहल्ले में एक युवक के द्वारा लोहे का धारधार कत्ता लेकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना प्राप्त हुई । थाना प्रभारी द्वारा थाने से प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी के हमराह आरक्षक धनुर्जय चंद जयचंद बेहरा और विनय तिवारी को तस्दीक करने का निर्देश दिया गया । मौके पर जूटमिल पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा मिट्टूमुड़ा मोहल्ले में अजय वैष्णव को एक लोहे के धारदार कत्ता लेकर लोगों से गाली गलौज करते हुए पकड़े और थाना लेकर आये । आरोपी अजय वैष्णव पिता महेश कुमार वैष्णव उम्र 21 साल निवासी दुर्गा चौक मिट्ठूमुड़ा थाना जूटमिल से लोहे का कत्ता जप्त कर आरोपी के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।