(Kharsia police launched a campaign against absconding warrants, 06 permanent and 3 arrest warrants absconding for a long time were caught)
● पुलिस चौकी खरसिया की कार्यवाही में सप्ताह के भीतर 15 स्थायी वारंटी गये जेल….
रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान को लेकर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा तथा एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर पिछले एक सप्ताह से अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है ।
विगत एक सप्ताह के भीतर चौकी खरसिया पुलिस ने 15 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । कल चौकी प्रभारी खरसिया के हमराह स्टाफ द्वारा क्षेत्र के 06 फरार स्थायी वारंटी तथा 03 गिरफ्तारी वारंटियों को अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर पकड़ा गया है । जानकारी के मुताबिक खरसिया पुलिस को उनके क्षेत्र के कई वारंटियों के रायगढ़ में लुक छिप कर रहने की मुखबिर से जानकारी मिली थी जिस पर पर एसडीओपी निमिषा पाण्डेय द्वारा तत्काल पुलिस टीम तैयार कर रायगढ़ छापेमारी के लिये रवाना किया गया जिसमें 06 स्थायी वारंटी पकड़े गये । वहीं जेएमएफसी न्यायालय से नकबजनी के दो एवं पुलिस अभिरक्षा से फरार मामले में आरोपियों को जारी गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में सक्ती एवं खरसिया क्षेत्र से पुलिस टीम ने 03 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर स्थायी वारंटियों समेत न्यायालय पेश किया गया है, जिन्हें न्यायालय से जारी जेल वारंट के पालन में वारंटियों को जिला जेल रायगढ़ दाखिल किया गया है । वारंटियों की धरपकड़ कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, एएसआई पृथ्वी राज मोहंती, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, अशोक देवांगन, संतोष सिंगसरिया, आरक्षक कीर्ति सिदार, मुकेश यादव, साविल चन्द्रा, सोहन यादव, डमरूधर पटेल, त्रिभुवन सिदार, भूपेन्द्र राठौर की प्रमुख भूमिका रही है ।
वहीं कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आज आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी योगेश सारथी निवासी सांगीतराई जूटमिल पर जारी गिरफ्तारी वारंट के पालन में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
स्थायी वारंटी-
(1) बलजिंदर सिंह सरदार पिता मलकीत सिंह 26 साल बाईपास रोड बाबा धाम के पास सरवन ढाबा के पीछे सिटी कोतवाली रायगढ़,
(2) भोलू उर्फ बिरजू यादव पिता स्वर्गीय फागुलाल यादव उम्र 25 साल निवासी गंज पीछे खरसिया,
(3) लल्ला और अजीत जोगी पिता स्वर्गीय राम सिंह 25 साल दरोगापारा जैन मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली रायगढ़
(4) सन्नी उर्फ संदीप सिंह सरदार पिता गुरदीप सिंह उम्र 23 साल निवासी जैन मंदिर के पास दरोगापारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़,
(5) संदीप शर्मा पिता स्वर्गीय रामनिवास उम्र 32 साल निवासी अग्रसेन कॉलोनी बूढ़ी माई मंदिर गली थाना सिटी कोतवाली रायगढ़
गिरफ्तारी वारंटी-
(1) शिवा सहित उर्फ सय्यद पिता स्वर्गीय वीरेंद्र सहित उम्र 21 साल निवासी अटल आवास चौकी खरसिया जिला रायगढ़
(2) मनोज अग्रवाल पिता श्याम सुंदर अग्रवाल उम्र 46 साल निवासी सरला विला फर्स्ट फ्लोर क्वार्टर नंबर 04 थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़
(3) विधि के साथ संघर्षरत बालक जिला सक्ती, छत्तीसगढ़