#readerfirst Kirti Chakra recipient martyr Deepak Bhardwaj’s statue will be installed
सक्ती। बीजापुर में नक्सलियों के दांत खट्टे करते हुए वीरगति को प्राप्त शहीद दीपक भारद्वाज की प्रतिमा स्थापित की जाएगी । प्रतिमा की स्थापना हेतु स्थान चयन चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, सक्ती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना, एस डी एम, मालखरौदा, सी ई ओ, तहसीलदार आदि की मौजूदगी में किया गया । शासकीय वेदराम महाविद्यालय , मालखरौदा के सामने की जगह मूर्ति स्थापना के लिए चयनित की गई है । अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह स्थान सर्वसम्मति से चयनित किया गया । आप को बता दें कि 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर जिले में नक्सलियों से डट कर मुकाबला करनेवाले सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज वीरगति को प्राप्त हुए थे । शहीद दीपक भारद्वाज सक्ती जिले के पिहरीद ग्राम के निवासी थे ।