(Know in which state of India petrol is being sold at Rs 170 per liter and gas cylinder at Rs 1800)
नई दिल्ली । मणिपुर में पिछले कई दिनों से जारी हिंसा से मणिपुर आर्थिक रूप से चरमरा गया है । लगातार हिंसा का वातावरण बने रहने की वजह से राज्य में आवश्यक समानों की आवाजाही प्रभावित हुई है । चावल , आलू , प्याज, अंडे, पेट्रोल, गैस सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही है । आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। सभी ऐसे जिंस, जो दूसरे प्रदेशों से मणिपुर में सप्लाई किए जाते हैं , बेहद महंगे हो गए हैं । एक समय तो आलू को कीमत प्रति किलो 100 रुपए हो गई थी । 30 अंडों का क्रेट 300 रुपए में बिक रहा है । गैस सिलेंडर 1,800 रुपए में और पेट्रोल 170 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है ।