#readerfirst Know the benefits of loan against FD, in difficult times the need for money can be met even without breaking FD
सुरक्षित निवेश के लिए बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) एक बेहद ही पसंदीदा जरिया है. बैंक एफडी का एक बड़ा लाभ यह भी होता है कि इसके बदले लोन (Loan Against FD) भी ले सकते है. आज हम आपने बैंक एफडी के बदले लोन के फायदे के बारे में बताएंगे.
हमारे जीवन में कभी भी आपातकालीन स्थिति आ सकती है. ऐसे में पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए हम किसी दोस्त या संबंधी से पैसा उधार मांगते हैं या फिर अपनी एफडी को तोड़ते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एफडी को तोड़कर अपनी सेविंग्स को खत्म करने की जरूरत नहीं है. इसकी बजाय आप एफडी पर लोन (Loan on FD) लेकर अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं.
ब्याज की दर पर्सनल लोन से काफी कम
अगर आप एफडी के बदले लोन लेते है, तो इस लोन पर ब्याज की दर पर्सनल लोन से काफी कम होती है. इसमें आपको सिर्फ उसी रकम पर ब्याज लगेगा, जिस रकम का आप उपयोग करेंगे.
90 फीसदी से 95 फीसदी तक ले सकते हैं लोन
बैंक एफडी पर जमा रकम का 90 फीसदी से 95 फीसदी तक लोन के रूप में देते हैं. इस तरह के लोन को सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में रखा जाता है क्योंकि लोन के बदले बैंक उस एफडी को गिरवी रख लेता है. इसी वजह से बैंक जल्दी लोन भी दे देते हैं.
एफडी की दर से 2 फीसदी ज्यादा ब्याज
एफडी के बदले लोन पर आमतौर पर एफडी की दर से 2 फीसदी ज्यादा ब्याज लगता है. इस लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है.