(Know the weather conditions in Chhattisgarh and other states in the next 24 hours)
रायपुर। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में अगले 24 घंटो के दौरान बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञानियों द्वारा जताई जा रही है । छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ घंटों के दौरान एक दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की स्थिति निर्मित होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 45.1 रायगढ़, सबसे कम 20.5°C डूमरबाहर में दर्ज किया गया।
भारत की मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। और अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में है। एक ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों से होते हुए तटीय आंध्र प्रदेश तक जा रही है।
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है।
पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है।