रिपोर्ट संतोष जायसवाल
पोडी बचरा/बैकुंठपुर@ मोर आवास मोर अधिकार के तहत पूर्व केबिनेट मंत्री भइया लाल राजवाड़े मंगलवार को लुंड्रा विधानसभा पहुंचे और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ लुंड्रा विधायक के निवास का घेराव किया। पूर्व केबिनेट मंत्री भइया लाल राजवाड़े लुंड्रा विधानसभा के विधायक निवास घेराव आंदोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ।गौरतलब है की भाजपा द्वारा मोर आवास मोर अधिकार अभियान चलाकर लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नही छोड रही है।पंचायत स्तर के बाद अब विधानसभा स्तर में विधायक निवास का घेराव कर विधायक एवं कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं।दोपहर को यहां भाजपाइयों ने एकजुट होकर आमसभा का आयोजन किया गया।इसके बाद बाजेगाजे के साथ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास घेरने निकले,जहां पुलिस बैरिकेट में उन्हें रोकने के दौरान कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच
झूमाझूटकी हुई।इस मौके पर पूर्व केबिनेट मंत्री भइया लाल राजवाड़े ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा,साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वजह से पूरे प्रदेश भर में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से गरीब वंचित हो गए हैं,जिसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को आने वाली विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। पूर्व केबिनेट मंत्री भइया लाल राजवाड़े ने अपने संबोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उदासीनता की वजह से जिले में 93 हजार गरीब परिवार इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो गए।आगे उन्होंने कहा की झूठ बोल कर सत्ता हासिल करने वाले कांग्रेस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने की जरूरत है।कांग्रेस की सरकार ने यहां जनता से 36 वादे किए थे लेकिन एक भी वादा शत प्रतिशत पूरा नही कर पाई।स्थानीय विधायक पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताकर वाह वाही लूट रहे हैं। इस मौके पर जिला के सभी पदाधिकारी एवं सभी मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।