साकेत तिवारी @ जांजगीर। क्षेत्र के लोगों को समस्याओं को देखते हुए श्रीमती कुसुम कमल काका सभापति सहकारिता एवं उद्योग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरखो को एंबुलेंस प्रदान किया उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा एंबुलेंस से सिवनी कन्हाई बंद पाली बोड़सरा मरकाडी सहित आसपास के गंभीर मरीजों को जल्दी से स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल पहुंचाया जा सकता है इस अवसर पर ग्राम सरखो के सरपंच लोचन साव कमल काका गांव के सचिव संजय राठौर उपस्थित थे