(Law ministry snatched from Kiren Rijiju, Arjun Ram Meghwal becomes new law minister)
नई दिल्ली। न्यायपालिका से विभिन्न मुद्दों पर लगातार असहमति जताने वाले किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय वापस ले लिया गया है । अब अर्जुन राम मेघवाल नए कानून मंत्री बने हैं । किरेन रिजिजू कॉलेजियम सिस्टम को लेकर सुप्रीम कोर्ट के नजरिए से सहमत नहीं थे । उन्होंने कई बार कहा कि कॉलेजियम सिस्टम में पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव है । किरेन ने इस मुद्दे पर तमाम आरोप प्रत्यारोप के बीच अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत का संविधान सुप्रीम है और कोई भी इससे ऊपर नही है । किरेन रिजिजू का यह बयान भी काफी चर्चित रहा कि कुछ सेवानिवृत न्यायाधीश और कुछ एक्टिविस्ट कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय न्यायपालिका विपक्षी दल की भूमिका अदा करे । किरेन रिजिजू ने कॉलेजियम सिस्टम में सरकार के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने का सुझाव दिया था जिसपर विवाद उत्पन्न हो गया था। किरेन रिजिजू ने 7 जुलाई, 2021 को कानून मंत्री का पदभार संभाला था ।