#readerfirst Liquor raid action of Capitalpathra police on the information of illegal sale of liquor in village Taraimal……
● 40 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…..
रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब पर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेंद्र एसैया द्वारा मुखबीर व स्टाफ लगाकर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में कल शाम टीआई पूंजीपथरा जितेंद्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तराईमाल में रहने वाला मदन उरांव घर पर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है । सूचना की तस्दीकी तथा कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी के निर्देशन पर थाने से एसआई सेमसोन मिंज के हमराह स्टाफ कार्यवाही के लिए ग्राम तराईमाल रवाना हुए, जहां संदेही को तलब कर शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ किए जाने पर मदन उरांव अवैध रूप से शराब बिक्री करना कबूल कर घर के रसोई कक्ष से 15-15 लीटर जरकिन और 2-2 लीटर वाली प्लास्टिक बोतल में भरी हुई महुआ शराब लाकर पेश किया । आरोपी मदन उरांव पिता स्वर्गीय धोबाराम उरांव उम्र 32 वर्ष निवासी तराईमाल गोदामपारा, थाना पूंजीपथरा के कब्जे से कुल 40 लीटर महुआ शराब कीमत ₹4000 का जप्त कर आरोपी पर 34( 2),59 (क) के तहत थाना पूँजीपथरा में कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
ग्राम तराईमाल में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस की शराब रेड कार्यवाही……

Leave a comment
Leave a comment