सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार- 14 मई 2023/कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदाबाजार द्वारा आवेदन आमंत्रण सूचना के अनुक्रम में आंगनबाडी केन्द्र भद्रापाली-01 में कार्यकर्ता के रिक्त 1 पद एवं आंगनबाडी केन्द्र कोकडी-1, रवान-4, ढाबाडीह-2, देवरी-1, अमलकुण्डा-1, रसेडी-2, ताराशिव-1 में सहायिका के रिक्त 7 पदों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन किया जाकर प्रारंभिक मूल्यांकन पत्रक जारी करते हुए पात्र/अपात्र की सूचीं का प्रकाशन किया गया है। उक्त सूचीं पर दावा-आपत्ति 15 मई से 29 मई 2023 तक स्वीकार की जावेगी। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र भी स्वीकार किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्रचलित गरीबी रेखा सर्वे सूचीं 2002 के आधार पर गरीबी रेखा के अंक प्रदान नही किये जायेंगें। यह भी ध्यान दिये जाने योग्य है कि आंगनबाडी सहायिका पद के कुछ अभ्यर्थियों ने कक्षा 8वीं के ग्रेड वाले प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये है जिसमें पूर्णांक एवं प्राप्तांक का उल्लेख नही है जिससे उक्त आवेदन पत्रों का तुलनात्मक मूल्यांकन किया जाना संभव नही है।
अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि 29 मई 2023 को सायंकाल 5.30 बजे तक सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र तथा सहायिका पद हेतु कक्षा 8वीं के ग्रेड वाले प्रमाण पत्र के स्थान पर पूर्णांक-प्राप्तांक तथा प्रतिशत को प्रधान पाठक से प्रमाणित कराकर दावा-आपत्ति के साथ व्यक्तिगत् रूप से प्रस्तुत कर सकते है। दावा-आपत्ति 15 मई 2023 से 29 मई 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदाबाजार में स्वीकार किये जावेगें। उक्त अवधि के पश्चात् आवेदन मान्य नही किया जावेगा।