#readerfirst Mahadharna of District BJP Raigarh concluded by Bhupesh Sarkar regarding liquor scam of 2000 crores
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी – शकील अहमद
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आए दिन एक नया घोटाला सामने आ रहा है उसी कड़ी में ईडी द्वारा 2000 करोड़ का शराब घोटाला सामने लाया है जिसमे रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर की गिरफ्तारी भी हो चुकी है इस महा घोटाला के विरोध में प्रदेश भाजपा के आहवान पर जिला भाजपा रायगढ़ द्वारा रामनिवास टाकीज चौक में एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद जी शामिल रहे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में हो रहे लगातार भ्रष्टाचार का सबूत मांगते हैं ईडी द्वारा उनके विधायक और अधिकारी से अभी तक लगभग 200 करोड़ से अधिक राशि एवम संपति जब्त कर चुकी है ये कहा से आया इनका जवाब तो खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनता को देना चाहिए।
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने आगे कहा कि प्रदेश के अनोको हिस्सों में शराब से भरे अवैध वाहन पकड़ाया जा रहा है अवैध शराब से भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को नशे में डूबा कर दिया और अराजकता ,गुंडागर्दी ,लूट,हत्या का प्रदेश बना दिया है गंगा जल की कसम खाये थे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पूर्ण शराब बंदी करेंगे लेकिन शराब बंदी न कर घर घर मोहल्ला, गांव भूपेश बघेल ब्रांड की शराब बेच रहे है और करोड़ों का घोटाला कर छत्तीसगढ़ की जनता लूट रहे है और सोनिया गांधी ,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी को भेज रहे।
मोर्चा अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा की भूपेश बघेल कांग्रेस का ATM बन गया है छत्तीसगढ़ का CM नही कांग्रेस का कलेक्शन मास्टर बन गया है।