#readerfirst Meeting with Padma Shri awardees Tulsi Gowda and Sukri Bommagowda, PM Modi showed a different style in Karnataka
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए बुधवार (03 मई) को उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला.
यहां उन्होंने पद्म पुरस्कार से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा से सिर झुकाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्हें इन बुजर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद भी दिया.
इससे पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे के दौरान बच्चों से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.
कर्नाटक में बीजेपी के चुनाव अभियान को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में चुनावी राज्य में बड़े पैमाने पर रोड शो और जनसभाएं की हैं.
वहीं, हलक्की वोक्कालिगा जनजातियों की कोकिला कहे जाने वाले सुकरी बोम्मागौड़ा ने साल 2017 में लोक गायन के लिए देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म श्री जीता था. इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कलबुर्गी में मेगा रोड शो किया.
दक्षिण में कर्नाटक इकलौता राज्य ऐसा है जहां पर बीजेपी सत्ता में है, ऐसे में इस राज्य को वो अपने हाथों से निकलने नहीं देना चाहती. चुनाव जीतने के लिए पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को उतार दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राज्य में लगातार दौरा कर रहे हैं और 10 मई के चुनाव से पहले राज्य में बड़े पैमाने पर रैलियां कर रहे हैं.