
मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट
मुंगेली – लोरमी विकासखंड में पिछले कई माह से गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को गर्म भोजन एंव रेडी टू ईट पाउडर नहीं मिलने से भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक चंद्रकला राजपूत की उपस्थिति में लोरमी विकासखंड में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं ने बताया कि पिछले कई माह से गर्भवती एंव शिशुवती महिलाओं को गर्म भोजन रेडी टू ईट नहीं मिल रहा है। शासन की योजना अनुसार प्रति सप्ताह वितरण किया जाना है जिसके कारण क्षेत्र में कुपोषण बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है वही स्वास्थ्य पंचायत ब्लॉक समन्वय चंद्रकला राजपूत एवं समस्त महिलाओं के द्वारा मुंगेली कलेक्टर के नाम व जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी डीपीओ मुंगेली के नाम ज्ञापन सौंपा कर रेडी टू ईट योजना का लाभ तत्काल दिलाया जाए। मांग किया गया, इस मौके पर उपस्थित रहे स्वास्थ्य पंचायत समन्वय चंद्रकला राजपूत, जोगेश्वरी ,अंजू पात्रे, एवं समस्त साथी उपस्थित रहे