सौरभ बरवाड़@भाटापारा : – ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ के पहल पर बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा 10000 की राशि चेक के द्वारा संगठन के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा को दी गई अभी कुछ महिना पहले ट्रैक्टर एक्सीडेंट में दोनों पैर जख्मी हो गए थे जिन का इलाज एक निजी अस्पताल रायपुर में किया गया एवं अभी पहले से स्वस्थ हैं अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है संगठन के द्वारा आवेदन बनाकर दिए जाने पर आर्थिक सहायता मंत्री के सहयोग से चेक प्रदान किया गया है एवं संगठन के भी द्वारा कुछ राशि इलाज हेतु सहायता के रूप में उन्हें दी गई उपरोक्त राशि मंत्री के सहयोग से मिलने पर ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौबे ,प्रदेश महासचिव सत्यनारायण( सत्तू) पटेल , प्रदेश उपाध्यक्ष दिवेन्दुमृधा , प्रदेश सचिव फिरोज खान ,एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों के द्वारासंगठन की ओर से उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया गया।