जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त उपेन्द्र राय पुत्र प्रदीप राय निवासी 303 ब्लूमवर्ग टाँवर ओमेक्स हाईट, विभूति खण्ड, लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ) मूल पता ग्राम गोड़उर थाना करीमुद्दीनपुर तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा अपने संगठित अपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से उसके पुस्तैनी आबादी की भूमि आ0नं0-467 ख रकबा 13.930 हे0 ग्राम गोड़उर थाना करीमुद्दीनपुर तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर पर भवन निर्माणा किया जा रहा है जो बेनामी अचल भूसम्पत्ति है को कुर्क किया जाता है जिसकी कीमत 8024784/-रु0 (अस्सी लाख चौबीस हजार सात सौ चौरासी रुपया) है तथा बाजारु कीमत तीन करोड़ पच्चास लाख रुपये है।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जनपद गाजीपुर में अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी मुहम्मदाबाद गाजीपुर की प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर श्रीमान् जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा दिनांक फरवरी 08, 2023 को पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 विरुद्ध अभियुक्त उपेन्द्र राय पुत्र प्रदीप राय निवासी 303 ब्लूमवर्ग टाँवर ओमेक्स हाईट, विभूति खण्ड, लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ) मूल पता ग्राम गोड़उर थाना करीमुद्दीनपुर तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा अपने नाम अवैध ढंग से अर्जित की गयी भू-सम्पत्ति को कुर्क किया जाता है।
कुर्क की गयी भू-सम्पत्ति का विवरण
1.अभियुक्त उपेन्द्र राय के पास से– अपने पुस्तैनी आबादी की भूमि आ0नं0-467 ख रकबा 13.930 हे0 ग्राम गोड़उर थाना करीमुद्दीनपुर तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर पर भवन निर्माण किया जा रहा है जिसकी कीमत 8024784/-रु0 (अस्सी लाख चौबीस हजार सात सौ चौरासी रुपया) है तथा बाजारु कीमत 30050000/- रु0 (तीन करोड़ पच्चास लाख रुपये) है।
अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगो का संख्यात्मक विवरण
1.अभियुक्त उपेन्द्र राय – 09
अपराधिक कृत्यों के अर्जित धन को किया गया कुर्क

Leave a comment
Leave a comment