#readerfirst Monthly meeting of Jashpur Youth Congress concluded.
सतीश शुक्ला लैलूंगा
दिनांक 26.04.2023 दिन बुधवार को जशपुर युवा कांग्रेस का मासिक बैठक जिला सह प्रभारी रोशन पंडा की मुख्य अतिथ्य में रेस्ट हाउस जशपुर में संपन्न हुआ जिसमे संगठन सम्बन्धी अनेको चर्चाएं हुयी मुख्य रूप से युवा कांग्रेस का बूथ जोड़ो अभियान पर जोर दिया गया एवं जल्द जिला विधानसभा, ब्लॉक बॉडी बिस्तार करने पर चर्चाएं हुयी। प्रदेश सचिव रोशन पंडा बड़ी विनम्रता से अपने साथियों से विचार साझा किए और उनमें ऊर्जा भरते हुए कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार जनमानस के लिए जो काम कर रही है जो जनकल्याणकारी योजनाएं लागू किया गया है उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हम युवाओं को आगे आना होगा और यही हमारी जिम्मेदारी भी बनती है सभी युवाओं से मैं अपील करता हूं कि आप लोग पूरी निष्ठा के साथ पार्टी का काम करें तो हमको पछाडने के लिए विरोधियों को कई बार सोचना पड़ेगा युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है युवा शक्ति जिंदाबाद के नारों के साथ सभा का का समापन हुआ इस अवसर पर मोहनीश साहू संजय पाठक जी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजित साय जी, विवेकानंद दास महंत विधानसभा अध्यक्ष जशपुर,आफताब खान,सन्नी गुप्ता, रमीज खान, साजिद,प्रताप सिंह,दानिश खान, आशीष जॉनी, सनवीर अली, वकाश अली,दया, शिवम्बर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।