(Mother hanged herself with a milk-fed child)
बिलासपुर । मृतिका श्रीमती गीता बाई यादव पति दिनेश यादव उम्र 30 वर्ष, ग्राम अमने थाना कोटा जिला बिलासपुर की शादी सन 2019 में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार चूड़ी पहना कर हुई थी । दांपत्य जीवन से दो वर्ष की पुत्री कुमारी कविता यादव थी । शादी के कुछ दिन बाद आरोपी दिनेश यादव अपनी पूर्व पत्नी सुरेखा यादव से मोबाइल फोन एवं व्हाट्सएप से वीडियो कॉलिंग कर बातचीत करने लगा और अपनी पूर्व पत्नी से मेलजोल बढ़ाने लगा । इस संबंध में मृतिका को जानकारी होने पर अपने पति दिनेश यादव को बातचीत करने से मना करने पर दिनेश यादव के द्वारा मृतिका के साथ झगड़ा, विवाद और मारपीट करना शुरू कर दिया गया । दिनेश यादव ने अपनी पत्नी को धमकी दी कि मैं तुमको नहीं रखूंगा और अपनी पूर्व पत्नी को वापस लाऊंगा । इसके बाद दिनेश यादव मृतिका के साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने लगा और हमेशा वाद-विवाद लड़ाई झगड़ा करता था । दिनांक 05.05.2023 को सुबह दिनेश यादव अपनी पत्नी मृतिका गीता यादव से लड़ाई झगड़ा कर अमरकंटक चला गया । अपने पति के रोज-रोज झगड़ा विवाद कर मारपीट करने व पूर्व पत्नी को वापस घर लाने व मृतिका को घर में नहीं रखने की बात को लेकर प्रताड़ित करने से मृतिका ने गंभीर रूप से शारीरिक व मानसिक परपीड़न से ग्रस्त होकर दिनांक 05.05.2023 को पहले अपनी 2 वर्षीय पुत्री कुमारी कविता यादव को घर के कोठा में रस्सी से फांसी पर लटका कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया । आरोपी दिनेश यादव के विरुद्ध धारा 306 भा द वि का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी उत्तम साहू कोटा के नेतृत्व में कोटा पुलिस द्वारा तत्काल 306 भा द वी के आरोपी दिनेश यादव पिता माधव प्रसाद यादव उम्र 36 वर्ष पता अमने थाना कोटा जिला बिलसपुर को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है!
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम साहू उ.नि. श्यामलाल गड़ेवाल आरक्षक भोप सिंह साहू, संजय कश्यप, का सराहनीय योगदान है।