अंबिकापुर में घर में बने झूला में झूला झूलने के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है. यहां 12 साल की लड़की घर में मां के साड़ी से बने झूले में झूला झूलकर अठखेलियां कर रही थी. इसी दौरान उसके गले में साड़ी का फंदा पड़ गया जिससे वो अचेत हो कर गिर पड़ी. घटना सूरजपुर के परशुरामपुर गांव की है. परिजनों की लड़की पर नजर पड़ते ही उसको फौरन रामानुजनगर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. यहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया.
मृतका के पिता सुरदीर सिंह ने बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी रितिका जिस झूले में झूल रही थी वो साड़ी का बना हुआ था. झूला झूलते समय लड़की का गर्दन साड़ी के फंदे में फंस गया. लड़की के भाई की नजर जब उस पर पड़ी तो वो अचेत अवस्था में साड़ी के फंदे में लटक रही थी. भाई ने तुरंत इसकी जानकारी खेत में काम कर रहे अपने माता-पिता को दी.
खेत से भागे-भागे आकर परिजन अचेत लड़की को पास के श्रीनगर स्वास्थ केंद्र ले गए. यहां से उसे रामानुजनगर अस्पताल भर्ती करने को कहा गया. लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को लड़की का शव सौंप दिया गया है.