#readerfirst Motorcycle thief with vehicle caught
कोरबा । पुलिस अधीक्षक , कोरबा, यू उदय किरण के दिशानिर्देश में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्ग़दर्शन में थाना प्रभारी पाली राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक 15.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर एक बाइक चोर को वहां सहित गिरफ्तार कर लिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रंगोले निवासी रवि किशन चौहान ने अपने घर की बाड़ी में एक सोल्ड मोटरसायकल को छुपा कर रखा था और उसे बेचने की फिराक में लोगों से संपर्क कर रहा था । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी । रवि किशन से पूछताछ करने पर उसके कब्जे से एक सोल्ड होण्डा सीबी साईन मोटरसाइकिल , इंजन नंबर JC65E-D446095 और चेचिस नंबर ME5JC651AG7296016 मिला जिसका पंचनामा कर पुलिस द्वारा कब्जा लिया गया। धारा 41 (1-4) / 379 भादवि0 के तहत थाना में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी का न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी पाली में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।