पर्वतारोही याशी जैन ने एवरेस्ट फतह कर रायगढ़ का बढ़ाया मान*
*अनिल शुक्ला ने दी बधाई*
रायगढ़ 19 मई रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने रायगढ़ की बेटी याशी जैन को एवरेस्ट फतह करने पर शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि याशी जैन ने पूरे देश मे छत्तीसगढ़ प्रदेश और कला संस्कृति की नगरी रायगढ़ का नाम, मान और सम्मान बढ़ाया है श्री शुक्ला ने बताया कि रायगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ की एकमात्र सदस्य थीं और रायगढ़ की बिटिया पर्वतारोही याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया है। याशी जैन ने बुधवार सुबह 5:45 बजे भारतीय समयानुसार एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा और जैन ध्वज फहराया। 45 दिनों तक चला।अभियान पर जाने से पहले पर्वतारोही याशी जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। सीएम ने याशी को माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देकर याशी को विदा किया था और उनकी इस हासिल कामयाबी पर रायगढ कांग्रेस की ओर से अनिल शुक्ला ने गर्व महसूस करते हुए सुश्री याशी जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।