(Music evening, photo exhibition, documentary film screening organized in the name of Shaheed Nandkumar Patel this evening – Ashish Jaiswal)
रायगढ़ – युवा कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ के नेता स्व. शहीद नंदकुमार पटेल जी की स्मृति में एवं झीरम घाटी में शहीद हुए अमर शहीदों को नमन करते हुए,25 मई दिन गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल के नाम देशभक्ति संगीत संध्या , रक्तदान शिविर
फ़ोटो प्रदर्शनी नंदकुमार जी की जीवनी पर डॉक्यूमेंट्री , वरिष्ठ जनों का सम्मान का कार्यक्रम रखा गया है। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा एवम युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। यूवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि झीरम घाटी में शहीद हुए शहीदो की स्मृति में नगर निगम आडोटोरियम पंजरी प्लांट में
शहीदों दो को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा।
जिसके बाद युवा कांग्रेस के पदाधिकारिओ और कार्यकर्ताओ द्वारा रक्तदान शिविर भी आयोजित कर रही है। यूवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि
यूवा कांग्रेस द्वारा एक शाम शहीद पटेल के नाम देश भक्ति संगीत का संध्या का आयोजन रखा है।
जिसमें केवल रायगढ़ जिला के ही नही बल्कि प्रदेश स्तर के नामचीन गायको द्वारा देश भक्ति गीत भी गाया जायेगा। बता दें कि यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से पंजरी प्लॉट स्थित नगर निगम आडोटोरियम में आयोजित किया जायेगा। यूवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री जायसवाल ने नगर के युवा एवम जन – जन को इस कार्यक्रम में शामिल होंने हेतु आग्रह किया है।