#readerfirst Muslim girl broke the wall of religion to marry a Hindu youth for love
बरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक युवती ने अपने प्यार के खातिर जाति धर्म की दीवारें तोड़ कर, अग्नि को साक्षी मानते हुए, हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए हैं. युवती ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपने प्रेमी के साथ शादी कर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई हैं. सोनम ने बताया कि वह और सोमपाल एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन गैर-मजहब के कारण परिजन शादी को तैयार नहीं थे. हालांकि, प्रेम-विवाह करने वाले प्रेमी-युगल अपनी जान को खतरा बताते हुए, स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
दरअसल, थाना बिशारतगंज क्षेत्र में रहने वाली लड़की ने प्यार के खातिर धर्म बदलकर अपने हिंदू प्रेमी से शादी कर ली. उसका नाम पहले सबीना था, जो की हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब सोनम हो गया है. अगस्त मुनि आश्रम के महंत केके शंखधार ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया है. बिशारतगंज की सबीना उर्फ सोनम ने कुंडरिया खुर्द गांव निवासी प्रेमी सोमपाल ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाई और दोनों ने खुद के बालिग होने के कागजात भी पेश किए हैं.
मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की शादी प्यार के लिए तोड़ी मजहब की दीवार

Leave a comment
Leave a comment