सौरभ बरवाड़@भाटापारा- शारदा हॉस्पिटल भाटापारा में नस दबने, हाथों पैरों मे झुनझुनी, सुनापन, पैरों मे दर्द, डायबिटीज के कारण नसों का कमजोर हो जाना आदि बीमारियों की जाँच न्यूरोपैथी मशीन द्वारा की जाती है जिसका शुल्क 1000-1500 तक रहता है, यह मशीन भाटापारा के सदर बाजार स्तिथ शारदा हॉस्पिटल मे प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी एवं जाँच न्यूनतम शुल्क मे की जाएगी।शारदा हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सुधाकर शर्मा एवं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ रोमा शर्मा द्वारा नस दर्द एवं जोड़ों के दर्द के मरीजों का उपचार पिछले 15 वर्षों से सफलता पूर्वक किया जा रहा है। नस दर्द की जाँच के लिए बड़े शहरो मे जाना पड़ता था अब न्यूरोपैथी मशीन से जाँच की सुविधा न्यूनतम शुल्क के साथ भाटापारा मे उपलब्ध रहेगी. कोरोना की बाद से वृद्ध लोगों के साथ साथ युवा वर्ग मे भी नसों मे दर्द एवं जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ी है दर्द की दवाइयों के स्थान पर फिजियोथेरेपी की मशीनों एवं कुछ व्यायाम के तरीको से इन बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। जोड़ों के दर्द, गठिया,, सर्वाइकल स्पॉन्डलीइटिस, लकवा, एड़ी दर्द, हाथों पैरों मे दर्द, साइटीका, स्लिप डिस्क के मरीज दवाइयों के साथ साथ फिजियोथेरेपी की मशीनों एवं विशेष कसरत के माध्यम से जल्द ही ठीक हो जाते है।