साहिल और निक्की 2018 से एक दूसरे को जानते थे. दोनों उत्तम नगर में कोचिंग के दौरान मिले थे. इसके बाद दोनों ने ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में अलग अलग कोर्सेस में एडमिशन लिया. दोनों लिव इन में रहने लगे. दोनों ने अक्टूबर 2020 में आर्य समाज मंदिर में शादी भी की थी. हालांकि, शुरुआत में साहिल ने- पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह निक्की के साथ लिव इन में रहता था.
दिल्ली के निक्की मर्डर केस में आरोपी साहिल ने मृतका निक्की से अक्टूबर 2020 में ही शादी कर ली थी. साहिल और निक्की ने ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर मे शादी की थी. लेकिन निक्की और साहिल ने अपने अपने परिजनों से ये बात छिपाकर रखी थी. हालांकि, जब पिछले साल साहिल के घरवालों ने उस पर शादी का दबाव डाला, तो तो उसने परिजनों को निक्की से शादी की बात बताई थी. लेकिन घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और निक्की से छुटकारा पाने के लिए कहा.
निक्की यादव:, ढाई साल तक छुपाए रखी शादी की बात, मर्डर के बाद अब निक्की की बहन और उनके पैरेंट्स ने कही ये बात

Leave a comment
Leave a comment