#readerfirst Notice on 9 on illegal plotting in Sarangarh
रायगढ़ । नवगठित जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ भी रायगढ़ के नक्शे कदम पर चल रहा है। नया जिला घोषित होने की खबर से ही यहां जमीनों के दाम आकाश छूने लगे और अवैध प्लॉटिंग दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से होने लगे। मालूम हो कि जिला बनने से पूर्व सारंगढ़ में करीब दो दर्जन भू स्वामियों को अवैध प्लॉटिंग के लिए नोटिस जारी किए गए थे । इनमें से अधिकतर 2015 के आस पास के मामले हैं । पर नया जिला बनने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन अवैध प्लॉटिंग के जिन्न के बोतल से बाहर आने के बाद तहसीलदार के प्रतिवेदन को आधार बनाकर नगर पालिका ने 9 भू स्वामियों को नोटिस जारी किया है ।
सारंगढ़ में अवैध प्लॉटिंग पर 9 को नोटिस

Leave a comment
Leave a comment