(On “Jheeram Tribute Day”, the policemen paid tribute to the martyrs by observing silence, and took an oath to oppose Naxalism and violence.)
रायगढ़ । 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी, सुरक्षाबलों के जवानों एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सली हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई बहनों की स्मृति में प्रति वर्ष 25 मई को विनम्र श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसे लेकर आज जिला पुलिस कार्यालय सहित सभी थाना, चौकियों में पुलिसकर्मियों द्वारा मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया, साथ ही नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली गई है ।