(On National Dengue Day, 16th May, public will be made aware for prevention and prevention of dengue fever.)
राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को
रायगढ़, 15 मई2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई 2023 को मनाया जाएगा। जिसके तह्त रायगढ़ जिले के प्रत्येक विकास खंड में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर प्रचार-प्रसार करते हुए डेंगू फीवर के रोकथाम एवं बचाव हेतु जनसामान्य को जागरूक किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी. कुलवेदी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार डेंगू से रोकथाम एवं बचाव हेतु समय पूर्व पूर्ण रूप से तैयारी कर ली जाये ताकि किसी भी प्रकार की भयावह स्थिति निर्मित न होने पाये। उन्होंने बताया कि एडिज मच्छर काटने से डेंगू फीवर होता है। यह एक प्रकार का डेन वायरस की वजह से पीडि़त व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति की शरीर में पहुँच कर पीडि़त कर देता है। डेंगू फीवर में आम जनता को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नही है। गंभीर अवस्था में व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्रो में भर्ती की आवश्कता होती है। डेंगू वायरस की वजह से मुँह, नाक, मसूड़ों से खून आना प्रारंभ हो जाता है। शरीर में लाल चकते दिखने शुरू हो जाते है। जिससे डेंगू हैमरेजिक फीवर होने की स्थिति निर्मित हो जाती है। और शॉक में कन्वर्ट हो जाने के वजह से डेंगू शॉक सिण्ड्रोम जैसी अवस्था आने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। इन सभी परिस्थितियों से बचने के लिये घर में पानी का जमाव न होने दें। तथा पानी जमाव वाली जगह को नष्ट करें। पानी टंकी एवं पानी से भरे पात्रो को ढ़क कर रखे। मच्छरदानी का प्रयोग व पूरे बाजू वाले कपड़े पहने और आस-पास साफ -सफाई व्यवस्था बनाए रखते हुए अपने आप और परिवार को सुरक्षित रखे जिससे डेंगू की बीमारी से बचा जा सकें।