(One killed in factory fire, fire brigade engaged in extinguishing fire)
रायपुर । राजधानी रायपुर के इंडस्ट्रियल एरिया उरला में सिघानिया चौक पर रॉयल फेब्रिकेशन में आग लग जाने से एक कर्मचारी की जल जाने से मौत हो गई और दो मजदूर झुलस गए । घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने चार गाडियां भेजी जो मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं