रिपोर्ट संतोष जायसवाल
खड़गवां/एमसीबी| खडगवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कटकोना के गौठान में स्व सहायता समूह के माताओं बहनों का शाल यक्षश्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया एवं वृक्षारोपण किया गया एवं कांग्रेस की सरकार की योजनाओं जानकारी की देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गौठान एवं गौधन न्याय योजना का लाभ किसानों से लेकर स्वयंसहायता समूह के माताओं बहनों को मिल रहा है
छत्तीसगढ़ सरकार कि गौठान योजना ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने मे सफल हो रहीं हैं जिसे देखकर भाजपाई हताश और निराश हैं वहीं अशोक श्रीवास्तव ने आडे हाथों लेते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को तकलीफ़ है इन्हें जनता, किसानों को मिल रहें योजनाओं के लाभ से दुखी हैं और इनके द्वारा अंर्नगल बयान बाजी कर गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं भाजपा के लोग गौठानो पर जा जरुर रहें हैं लेकिन इन्हें ग्रामीणों सहित किसानों का साथ नहीं मिल रहा है किने चुने दो चार नेता कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं इनको कोई सुनना पसंद नहीं कर रहा है आज की जनता होशियार और समझदार हो चुकी है इनके बहकावे में नहीं आने वाली है छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने जो किसानों से वादा किया है वो पूरा किया है भाजपा सरकार के द्वारा किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए 2 साल का धान का बोनस नहीं देने के बाद यह किसानों को बरगलाने का काम कर रहें जिससे जनता एवं किसान भलीभांति वाकिफ हैं इस दौरान प्रमुख रुप से गौठान समिति के सदस्य महिला स्वसहायता समूह के सदस्य सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हफीज मेमन कटकोना सरपंच भुनेस्वरी मरकाम, जरौधा सरपंच प्रदीप सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा, बिजय साहू ,रामअवतार सिंगरौल, देव यादव, दिलीप सिंह मनोज सिंह, अजय लहरे लाल, सजन सिंह, उदित सिंह, राजेश यादव, दीपक गुप्ता, आसिफ मेमन, राकेश प्रजापति, रामसुन्दर, रामप्रताप, संजीउ साहू, संजय साहू ,शिवप्रसाद साहू, रामप्रताप सहित अन्य मौजूद थे