रिपोर्ट संतोष जायसवाल
पोडी बचरा/कोरिया@होलिका दहन, होलीकोत्सव,रंग पंचमी त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत पोडी कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गांव के गणमान्य नागरिक एवं जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे इस क्रम में न्यायिक दंडाधिकारी मनोज पैकरा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश दुबे की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. वहीं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का पर्व मनाने की अपील की गई. इस दौरान चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच पंच उपस्थित रहे मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि नशे एवं मादक पदार्थ के सेवन करने से बचे एवं करते भी हैं तो नशें की हालत में किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग गुलाल नहीं लगाएं और अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो ऐसी स्थिति में पुलिस के पास शिकायत आने पर उपद्रव मचाने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने मजबूर होना पड़ेगा इसलिए शिकायत का मौक़ा का नहीं मिलना चाहिए. वहीं चौकी प्रभारी ने बताया कि इस समय स्कूली बच्चों का परीक्षा शुरू है इसलिए क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों को पूर्व से ही सूचित किया गया है कि यदि उनके द्वारा होली के दौरान तेज आवाज डीजे बजाया गया तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी वहीं न्यायिक दंडाधिकारी एवं चौकी प्रभारी ने सभी पंचायत के सरपंचों को जिम्मेदारी सौंपी ग्राम पंचायतों के सरपंच से कहा है कि आप सभी अपने पंचायतों में नजर बनाए रखेंगे किसी तरह की वाद विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हो अगर होती है तो अपने स्तर पर समझाइस देते हुए मामला दर्ज होने से बचाएं अगर आप लोगों की समझाइस का असर हुड़दंगियों पर नहीं होता हैं तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देने का कष्ट करेंगे ताकि समय रहते पुलिस पहुंच सके और आप्रिय घटनाओं को रोका जा सके हालांकि की पोडी पुलिस सहायता केन्द्र में स्टाप( जवान)की कमी हैं चौकी प्रभारी ने कहा हम जितने भी है अप्रिय वारदात को रोकने एवं आप सभी की सुरक्षा में खरा उतरेंगे लेकिन आप सभी से सहयोग की अपील करते हैं इस अवसर पर ग्राम पंचायत पोड़ी सरपंच पति श्याम लाल पैकरा, सरपंच पति मोहन सिंह बड़े साल्ही, सरपंच पति गेजी बेलस सिंह,अमका सरपंच भाऊ सिंह, उपसरपंच अमका सांधु सांहू,खंधौरा सरपंच बिरछु पोया,जिल्दा सरपंच श्रीमती रामवती ओरकेरा, बड़े कलुआ उपसरपंच, ग्राम पंचायत पोड़ी पटेल दिनेश सिंह ओमप्रकाश यादव, आदि उपस्थित रहे