
(Peace committee meeting over Rath Yatra)
रायगढ़ । आने वाले रथ यात्रा को लेकर आज पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सीएसपी दीपक मिश्रा द्वारा शांति समिति का बैठक किया गया । बैठक में एडिशनल एसपी लखन पटले बताये कि एक जुलाई को शहर में रथ यात्रा निकाला जाएगा जिसकी तैयारियों एवं रूट के विषय में जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट से जानकारी लिया गया है । रथ यात्रा में शामिल होने वालों को किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था के साथ रथ यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न किया जावे इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । बैठक में एसडीएम, नगर निगम के अधिकारीगण, विद्युत विभाग, सेनानी होम गार्ड, जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्य आयोजक, रथ के रूट के संबंधित पार्षद और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । चर्चा में एएसपी बताये कि रथ यात्रा के दिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा, कार्यक्रम के रूट के अनुसार जिस स्थान पर विद्युत तार ऊपर किए जाने की आवश्यकता है, स्टापर लगाये जाने हैं उन्हें चिन्हित कर समय पूर्व कराया जाये । बैठक में रथ यात्रा में वॉलंटियर्स की व्यवस्था आदि पर चर्चा किया गया जिसमें सभी की सहमति बनी ।