‘Pegasus is in his mind, not in mobile’, Anurag Thakur’s attack on Cambridge speech
राहुल गांधी द्वारा पेगासस को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती पर होहल्ला मचाने का काम कर रहे हैं और पेगासस उनके फोन में नहीं दिमाग में है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पेगासस को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने उनके फोन की जासूसी होने की बात कही है।
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके नेता केवल विदेशी धरती पर देश का नाम बदनाम करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल के फोन में नहीं दिमाग में पेगासस है। उन्होंने कहा कि कल के चुनावी नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस का एक बार फिर सफाया हो गया है। कांग्रेस लोगों के जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर पेगासस राहुल के फोन में था तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई तकनीकी कमेटी के पास अपना फोन जमा क्यों नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ये बताना चाहिए कि उनकी क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना फोन जमा नहीं करवाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अन्य नेताओं ने भी पेगासस पर बयान दिया लेकिन अपना फोन क्यों नहीं जमा करवाया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा और बड़े-बड़े नेता इस बात को कह रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को इटली के पीएम ने जो पीएम मोदी के बारे में कहा है उसे सुनना चाहिए।
‘पेगासस मोबाइल में नहीं उनके दिमाग में है…’, कैम्ब्रिज में दिए भाषण पर अनुराग ठाकुर का हमला

Leave a comment
Leave a comment