#readerfirst People’s representatives and officers celebrated Boro Basi festival in the municipal garden on International Labor Day.
रायगढ़। 01 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर नगर निगम उद्यान में बोरो बासी त्यौहार का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि पिछले साल से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “बोरो बासी खाबो” का आह्वान किया था । इसका व्यापक असर देखने को मिला था । इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह के साथ बोरो बासी त्यौहार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंचीय कार्यक्रम हुए,जिसमे रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी अमृत काटजू सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में मजदूरों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें मजदूर दिवस की शुभमकामनाएं दीं। तत्पश्चात नगर निगम उद्यान में विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी अमृत काटजू सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि , निगम के अधिकारी, कर्मचारी व मजदूरों ने बोरो बासी का लुत्फ उठाया। मालूम हो कि बोरो बासी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनो में से एक है। यहां यह बताना लाजमी होगा कि गर्मी के दिनों में बोरो बासी खाने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। साथ ही यह भोजन पेट को ठंडा रखता है। अब तो आधुनिक डायटिशीयन और डॉक्टर भी बोरो बासी खाने की सिफारिश करते हैं ।