(Pilgrims from Chhattisgarh were assaulted in Odisha, FIR lodged after Chhattisgarh administration’s intervention)
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मल्दा की कृष्णलीला मंडली के सदस्यों के साथ कटक जिले में मंगोली के पास महानदी टोल पर अवैध वसूली और बदसलूकी की गई और मंडली को महिलाओं तथा बच्चों के साथ तो मारपीट भी की गई । इस पूरे मामले में शिकायत के बावजूद ओडिशा पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिय । इसकी सूचना मिलने पर सक्ती जिला प्रशासन ने ओडिशा पुलिस से संपर्क किया , तब पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की और 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया।