#readerfirst Players will leave today to participate in the National Karate Championship
ऑल इंडिया ओपन कराते चैम्पियनशिप 2023 राँची झारखण्ड में 13-14 मई में इनडोर स्टेडियम खेल गावं में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रायपुर के हर्षा कराते एकैडमी के 04 khiladi भाग लेंगे इंटरनेशनल कराते खिलाड़ी हर्षा साहू ने बताया की इस प्रतियोगिता की तैयारी बच्चों ने काफ़ी दिनों से शुरू कर दी है हर दिन सुबह और शाम एक घंटे की प्रैक्टिस कर रहे हैं इस प्रतियोगिता में हर्षा कराते एकेडमी से देवरथ नेताम अनुज छेदैया,अमृत गोदरे रौनक़ राठौर आज रात आठ बजे दुर्ग हटिया train से राँची ke लिए रवाना होंगे यह प्रतियोगिता 13 मई को सुबह 11 बजे शुरू होगी छत्तीसगढ़ कराते डु एसोसियेशन अध्यक्ष Vijay Tiwari एवं सह सचिव बी ब्रह्मैया नायडू जी ने खिलाड़ियों को medal जीत कर आने कि लिये शुभकामना दी है