‘मुसीबत के समय मोदी काम आया तो आपके आरोपों पर लोग कैसे भरोसा करेंगे’
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया.
- पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी, आशा, भरोसा है. ये खुशी की बात है कि आज भारत को G20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है.
- ये देश और 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव की बात है लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे कुछ लोगों को दुख है. वे आत्मनिरीक्षण करें कि वे कौन लोग हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज एक विश्वास से भरा देश है, सपने और संकल्प को लेकर चलने वाला देश है. लेकिन यहां कुछ लोग निराश में डूबे हैं.
लोकसभा में विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने मशहूर हास्य कवि काका हाथरसी की कुछ पंक्तियां सदन को सुनाई. इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने खूब ठहाके लगाए. पीएम मोदी ने काका हाथरसी की पंक्तियां सुनाते हुए कहा, “आगा-पीछा देखकर क्यों होते गमगीन…जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन.”
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष में ये निराशा भी वैसे नहीं आई, इसके पीछे कारण है. वो कारण है जनता का हुकुम. बार बार हुकुम. लेकिन साथ साथ इस निराशा के पीछे अंतर्मन में पड़ी हुई चीज है जो चैन से सोने नहीं देती है. वो चीज क्या है? पिछले 10 साल में यानी कि 2004-14 के बीच भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई. निराशा नहीं होगी तो क्या. इसलिए जब कुछ अच्छा होता है तो निराशा और भी उभरकर आती है.
दो शिकारियों की कहानी
इसके बाद पीएम मोदी ने सदन में दो शिकारियों की कहानी सुनाई और कांग्रेस पर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा, ” एक बार जंगल में दौ नौजवान शिकार करने के लिए गए, वो गाड़ी से बंदूक वगैरह उतारकर थोड़ा टहलने लगे, उन्हें लगा कि थोड़ा हाथ-पैर सीधा कर लिया जाए, अभी आगे जाना है. वे गए तो थे बाघ का शिकार करने. उन्हें लगा कि आगे जाएंगे तो बाघ दिखेगा. लेकिन बाघ वहीं दिख गया. ये नीचे उतरे थे. बंदूक वगैरह वहीं पड़ी थी. अब ये करें तो क्या करें. उन्होंने लाइसेंस दिखाया. मेरे पास बंदूक का लाइसेंस है.”
पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने भी बेरोजगारी दूर करने के नाम पर कानून दिखाया था. ये देखो कानून बना दिया है. ये इनके तरीके थे और फिर पल्ला झाड़ दिया. पीएम मोदी ने कि 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में सबसे ज्यादा घोटालों का दशक रहा.
कांग्रेस की बर्बादी पर अध्ययन होगा
पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में हॉर्वर्ड में एक महत्वपूर्ण स्टडी हुई. इस स्टडी का टॉपिक है ‘द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी’. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हॉर्वर्ड में हीं नहीं बड़े बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही होना है और डूबाने वालों पर भी अध्ययन होने वाला है.
कमाल ये है कि…तुम्हें यकीन नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के लोगों के लिए कवि दुष्यंत कुमार ने बहुत बढ़िया बात कही है. उन्होंने जो कहा है कि वो फिट बैठता है. उन्होंने कहा है, ” ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं.’
सदन को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग बिना सिर-पैर की बातें करने की आदी रहने के कारण इन्हें खुद पता नहीं रहता है कि ये अपनी बातों का विरोधाभास करते रहते हैं.
लाल चौक पर झंडा फहराने का पीएम मोदी ने किया जिक्र
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां जम्मू कश्मीर की भी चर्चा हुई. जो अभी अभी जम्मू कश्मीर घुमकर आए हैं. उन्होंने देखा होगा कि कितनी शान से आप वहां आ जा सकते हैं. मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था और लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था. लेकिन तब आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पीया है जो लाल चौक पर झंडा फहराता है. उस दिन 24 जनवरी था. मैंने तक भरी सभा में कहा था कि आतंकी कान खोलकर सुन लें 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक पहुंचुंगा. बिना सुरक्षा के आऊंगा. बुलेट प्रूफ जैकेट के बिना आऊंगा और फैसला लाल चौक पर होगा. किसने अपनी मां का दूध पीया है….वो समय था.
प्रधानमंत्री मुद्दे पर बात नहीं कर रहे: राहुल गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि पीएम ने किसी मुद्दे पर जवाब नहीं दिया। अदाणी मामले पर प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नहीं बोला। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को कुछ नहीं बोला। लग रहा है प्रधानमंत्री मोदी सभी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे
पीएम मोदी ने कहा कि मुझपर अनाप-शनाप कीचड़ उछालकर ही रास्ता निकलेगा। इतने साल हो गए, वे गलतफहमी पालकर ही बैठे हुए हैं। मोदी पर भरोसा अखबार की सुर्खियों से पैदा नहीं होता, टीवी पर चमकते चेहरे से पैदा नहीं होता। जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है। पीएम मोदी के इतना कहते ही लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे।