PNB’s explosive interest scheme, tremendous return on investment of 600 days!
PNB Special FD: पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को बेहतरीन रिटर्न पाने का मौका दे रहा है. पीएनबी ने एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है, जिसमें पैसा जमा करने पर जबरदस्त ब्याज मिलेगा. इस स्कीम को ऑनलाइन लिया जा सकता है.
पंजाब नेशनल बैंक देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शानदार सेविंग ऑफर लेकर आया है. पीएनबी ने एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है, जिसमें पैसा जमा करने पर जबरदस्त ब्याज मिल रहा है. PNB की ये स्कीम 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए है. महंगे होते लोन के बीच बैंक रिटर्न पाने का शानदार मौका दे रहा है. 600 दिनों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर बैंक 7.85 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
FD पर PNB की ब्याज दरें
पंजाब नेशनल बैंक फिलहाल 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज ऑफर कर रहा है. ये आम लोगों के लिए 3.50 फीसदी से 6.10 फीसदी है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी से 6.90 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.30 फीसदी से 6.90 फीसदी है.
ऑनलाइन उठा सकते हैं लाभ
पंजाब नेशनल बैंक 600 दिनों की घरेलू फिक्स्ड डिपॉजिट (कॉलेबल) पर 7 फीसदी और 600 दिन (नॉन-कॉलेबल) पर 7.05 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. मौजूदा ग्राहक पीएनबी वन ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक अपने पास के ब्रांच में जाकर भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. पीएनबी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी इस स्कीम के बारे में जानकारी दी है.
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- ‘यदि आप 600 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के लिए आवेदन करने से चूक गए हैं, तो अभी करें और सबसे बेहतरीन ब्याज दर पाएं.’
In case you’ve missed it! Apply for 600 Days FD scheme now and get the best-in-class rate of interest @7.85%.#SaveMore #InterestRates #FixedDeposit #Scheme #CatchTheOpportunity pic.twitter.com/NQeKNc6eWd
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 5, 2022
600 दिनों की स्पेशल FD
600 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा था कि हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास योजनाएं पेश करना है. हम उपभोक्ताओं के लिए उच्च ब्याज दर पेशकश करके खुश हैं. ताकि वे अपनी बचत पर अधिक कमा सकें.’
स्पेशल स्कीम पर स्पेशल ब्याज
600 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर पंजाब नेशनल बैंक लोगों को आमतौर पर अधिकतम 7 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी की दर से ब्याज देता है. लेकिन 600 दिनों की स्पेशल FD स्कीम में निवेश करने पर 7.85 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.