(Police arrested cyber thugs, the applicant also got the money back)
बलरामपुर । बलरामपुर जिले की वाड्रफ नगर पुलिस ने प्रार्थी के आवेदन पर मुस्तैदी का परिचय देते हुए पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही , प्रार्थी से ठगी हुई रकम भी बरामद कर प्रार्थी को लौटा दी । मामला वाड्रफ नगर पुलिस चौकी के ए डी पी ओ की धर्मपत्नी का है जिनसे डॉक्टरी जांच के नाम पर 11 फरवरी की शाम को ठगों ने 7 बार में 58 हजार रुपए ए डी पी ओ के खाते से निकाल लिए । पैसे निकलने पर प्रार्थी ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई । पुलिस ने भी तत्काल कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया । साथ ही ठगों द्वारा लूटी गई रकम भी बरामद कर प्रार्थी को वापस करवा दी ।