(Police arrested drug dealers, drugs worth Rs 1.5 lakh seized)
बलरामपुर । मुखबिर से प्राप्त जानकारी अनुसार राजपुर पुलिस ने एन एच 343 पर स्थित झींगों के सागौन जंगल के पास घेराबंदी कर बलरामपुर से राजपुर की ओर जा रहे चार पहिया वाहन की तलाशी ली । तलाशी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं पाई गईं । इनकी कीमत करीब 1 लाख 76 हजार आंकी गई । मामले में तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और नशीली दवाओं के साथ वाहन की भी जप्ति की गई है । पुलिस का कहना है कि पकड़े गए व्यक्ति झारखंड से नशीली दवाएं लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने थे । पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।