#readerfirst Police arrested the accused of rape in just 5 hours
कोरबा । कटघोरा थाने की पुलिस दुष्कर्म का आरोप दर्ज होने के 5 घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है। आरोपी मंगल गोस्वामी, पिता समारू गोस्वामी , उम्र 26 वर्ष , ग्राम चंदनपुर बाबापारा , थाना कटघोरा ने दिनांक 30/4/23 को दिन के 12 बजे मालिक के सूने घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया । दरअसल आरोपी मिर्च मांगने के बहाने घर में दाखिल हुआ और सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसने दुष्कर्म जैसे घृणित अपराध को अंजाम दिया ।
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में आरोपी मंगल गोस्वामी का पता तलाश कर घटना के महज 05 घंटो में गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 168/2022 भा द वि की धारा 376 , 04 पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी राठौर, सउनि जितेन्द्र यादव, मप्रआर सावित्री कोर्राम, आर. भुवनेश्वर आदिले, पुरंजन साहू, मआर रीटा किस्टीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।