#readerfirst Police arrested the accused
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिक सकुशल हरियाणा से बरामद
बिलासपुर। आरोपी मनीष भद्रे पिता मंगल 24 साल देवरीखुर्द हाल मुकाम टिकरापारा बिलासपुर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। दिनांक
17.5.23 को नाबालिक बालिका के अपहृत होने की सूचना 18.5.23 को थाना सिविललाइन में परिजनों ने आकर दिया, तत्काल सिविललाइन पुलिस ने गंभीरता से प्रकरण को लेकर वरिष्ठ अधिकारिओ को जानकारी दिया व संदेही का पता करके तत्काल आरोपी के परिजनों को कड़ाई से पूछताछ किया. आरोपी के एक मित्र का फरीदाबाद हरियाणा के पास होने की जानकारी मिली.कानून का भय दिखाकर आरोपी के मित्र को अलर्ट किया, वहाँ संबंधित थाना के थाना प्रभारी से सिविललाइन थाना प्रभारी ने सम्पर्क कर चौकन्ने रहने रिक्वेस्ट किया. भोपाल , दिल्ली , फरीदाबाद होते हुए आरोपी के साथ नाबालिक की पतासाजी करते सिविललाइन पुलिस हरियाणा पहुंच गई.व वहाँ जाकर आरोपी के मित्र की लोकेशन की जानकारी लेकर उसके मित्र के घर जाने के दौरान रास्ते से नाबालिक को सकुशल सिविललाइन पुलिस टीम ने बरामद कर लिया व आरोपी को लेकर वापस थाना सिविललाइन ला कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।