(Police caught 220 kg ganja, 3 smugglers also caught)
महासमुंद । पुलिस की मुस्तैदी से गांजे के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के तीन तस्कर पुलिस के हाथों पकड़े गए । पुलिस ने इन तस्करों के पास से 220 किलो गांजा बरामद किया जिसकी कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है । कोमाखान पुलिस ने अपने रूटीन चेकिंग के दौरान ओडिशा बॉर्डर पर टेमरी नाका के पास खरियार रोड से आती हुई कार को चेक किया तो उसमें चार प्लास्टिक की बोरियों में रख हुआ 120 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है। कार सवार राजेश रात्रे और कमलेश सोनवानी अब पुलिस की हिरासत में हैं । वहीं बसाना पुलिस ने परसकोल चौक , पदमपुर रोड रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पदमपुर , ओडिशा की ओर से आती हुई कार की तलाशी ली तो उसमें से 100 किलो 500 ग्राम मिला जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है । पुलिस ने दोनों ही मामलों में एन डी पी एस एक्ट 20 (ख) के तहत केस दर्ज कर लिया है।